Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

मप्र के जबलपुर में 04 लोगों की हत्या, सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर उतारा मौत के घाट  

मप्र के जबलपुर में 04 लोगों की हत्या, सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर उतारा मौत के घाट  

Share this:

Jabalpur news: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर पाटन इलाके में सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक ही परिवार के 04 लोगों की हत्या कर दी गयी। मृतकों में सगे भाई भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में गांव के एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार पर हमला कर दिया। दोनों परिवारों के बीच काफी लम्बे वक्त से विवाद चल रहा है। फिलहाल, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है।

जुआ खेलने के आरोपित परिवार ने हमला किया 

पाटन पुलिस के अनुसार नूनसर इलाके के अंतर्गत टिमरी गांव में सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो परिवारों के बीच जुआ खेलने से रोकने पर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह इनमें से एक पक्ष के लोग गांव की ही दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान जुआ खेलने के आरोपित परिवार ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर चार लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटनाक्रम में कुंदन, चंदन, अनिकेत और समीर दुबे नाम के चार लड़कों की जान चली गयी। घटना की जानकारी लगते ही पाटन पुलिस और नूनसर पुलिस चौकी की टीम के साथ साथ जिले के आला अधिकारी, पाटन विधायक अजय बिश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी पहुंच गये हैं।

इधर, जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों में भी आक्रोश फूट पड़ा है। पूरे गांव में तनाव के हालात बन गये हैं। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये हैं। वहीं, दूसरी तरफ परिजन शवों के पास बैठ कर बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं। ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने की बात बताने के साथ समझाया जा रहा है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया है।

आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस टीम

पुलिस ने अलग अलग टीमें बना कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।मृतक भाई कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने बताया, ”दो माह पहले साहू परिवार के कुछ लोग उनके खेत पर जुआ खिला रहे थे। यहां शराब खोरी भी होती थी। इन दोनों ही घटनाओं की जानकारी पुलिस को भी दी गयी थी। इसी बात से साहू परिवार के लड़के गुस्सा थे। सोमवार सुबह कालू साहू नाम के एक युवक ने विवाद शुरू किया। वह शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था। उनके परिवार के लोगों ने कालू साहू को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और कालू गुट के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर चार लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक परिवार के परिजन अखिलेश दुबे ने बताया, ”आरोपित परिवार के 12 लड़कों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है। उन्होंने दो माह पहले ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस वजह से आज उनके परिवार के बच्चों की जान चली गयी।”

घायलों को अस्पताल भेजा गया

इस सम्बन्ध में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मृतकों के नाम गुंजन, कंचन, अनिकेत और समीर बताये गये हैं। विपिन और छोटू घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटनाक्रम कैसे शुरू हुआ। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और इस बात की भी जांच की जायेगी कि यदि जुआ होने की कोई शिकायत हुई थी, तो उस पर कार्यवाही क्यों नहीं की गयी। पुलिस अधीक्षक का कहना है किसी भी आरोपित को छोड़ा नहीं जायेगा।”

Share this:

Latest Updates