– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

40 प्लस ईस्ट जोन मास्टर्स टी- 20 क्रिकेट: धनबाद ने जमशेदपुर और आसनसोल ने कलिंगा को हराया

IMG 20220508 035724

Share this:

पहली 40 प्लस ईस्ट जोन मास्टर टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में धनबाद डायमंड में जमशेदपुर वेटरन को 55 रनों से और बीटीएमपीएल आसनसोल में कलिंगा वारियर्स ओड़िशा को सात विकेट से हरा दिया। 

55 रनों से धनबाद ने जीता मैच

जमशेदपुर वेटरन्स क्लब के तत्वावधान में कीनन  स्टेडियम में खेली जा रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। संतोष सिंह ने सबसे अधिक 67 रन( रिटायर्ड आउट), कंचन सिंह ने 53 , सौमिक चटर्जी ने 19 तथा जय प्रकाश राय ने 10 रनों का योगदान दिया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद संतोष सिंह और कंचन सिंह ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर धनबाद की स्थिति काफी मजबूत कर दी। जमशेदपुर की ओर से अविनाश कुमार 19 रन देकर तीन विकेट , महेश और सुमन मंदिर दत्ता को एक-एक विकेट लिये।

107 रन पर आउट हो गई जमशेदपुर की टीम

 जवाब में जमशेदपुर 15.2 ओवरों में 107 रन पर आउट हो गई। प्रशांत ने 39, के वी श्रीनिवासन ने 16, रवि रंजन ने 11 और शंभु पूरी ने 10 रन बनाये। धनबाद के उमेश यादव, संजय शर्मा और  संजय कुमार ने 2-2, अरविंद, मुख्यतार और वसंत ने एक – एक विकेट लिया। धनबाद के संतोष सिंह को मैन आफ द मैच, कंचन सिंह को श्रेष्ठ बल्लेबाज, और जमशेदपुर के अविनाश कुमार को श्रेष्ठ गेंदबाज और रितेश कुमार को श्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चरणजीत और ममता मूनका ने प्रदान किया।

आसनसोल ने  कलिंगा को 7 विकेट से हराया

दूसरे मैच में आसनसोल के खिलाफ कलिंगा की टीम महज 51 रन बनाकर आउट हो गई। राकेश भारद्वाज ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। आसनसोल की ओर से मलाय जेना ने 11 रन देकर चार विकेट लिए सिद्धार्थ ने तीन और शांतनू ने  2 खिलाड़ियों को आउट किया। आसनसोल ने जवाब में 8.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। कुंदन पंडित 28 रन बनाकर नाबाद रहे। कलिंगा की ओर से रोबोट 2 विकेट लिए। 

आसनसोल के कुंडल पंडित बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

आसनसोल कुंदन पंडित को बेस्ट बैट्समैन,ए मजूमदार को बेस्ट कैच तथा कलिंगा के रावण को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजीव सेठ और पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गुरमीत सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके पहले आज सुबह टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates