Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो का जलवा, जोड़े 03.70 लाख नये मोबाइल ग्राहक

बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो का जलवा, जोड़े 03.70 लाख नये मोबाइल ग्राहक

Share this:

 एयरटेल और वोडा आइडिया को भी बढ़त, बीएसएनएल को लगा झटका

-5G FWA सेगमेंट में रिलायंस जियो की 93 फीसदी हिस्सेदारी, मार्च 2025 की TRAI रिपोर्ट जारी

Patna news : ट्राई ने मार्च 2025 का कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में टॉप पर है। भारती एयरटेल समेत वोडा आइडिया को भी बढ़त मिली है, जबकि पब्लिक सेक्टर के बीएसएनएल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। 

मार्च 2025 में बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 03.70 लाख नये ग्राहकों को जोड़ा है। फरवरी 2025 में जियो के पास 04 करोड़ 13 लाख 61 हजार 261 ग्राहक थे जो मार्च में बढ़ कर 04 करोड़ 17 लाख 30 हजार 845 हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते मार्च महीने में एयरटेल को भी 02.01 लाख नये ग्राहकों को जोड़ने के मामले में बढ़त मिली है। फरवरी 2025 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 08 लाख 95 हजार 126 ग्राहक थे, जो मार्च में बढ़कर 04 करोड़ 10 लाख 96 हजार 191 हो गया है। 

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को भी बीते मार्च महीने में 70 हजार 808 नये ग्राहकों की बढ़त मिली है। फरवरी 2025 में वोडा-आइडिया के पास 76 लाख 56 हजार 740 ग्राहक थे जो मार्च में बढ़कर 77 लाख 27 हजार 548 हो गया है।

मार्च 2025 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल को एकबार फिर झटका लगा है। बीएसएनएल ने बिहार सर्किल में 10 हजार 557 मौजूदा ग्राहकों को खोया है। फरवरी 2025 में बीएसएनएल के पास 57 लाख 82 हजार 332 ग्राहक थे, जो मार्च में घटकर 57 लाख 71 हजार 775 रह गया है।

मार्च की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में 06 लाख 30 हजार 900 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं। इस सकल बढ़त के साथ ही बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 57.23 फीसदी है, जो देशभर में सबसे कम है।

TRAI रिपोर्ट में जारी 5G FWA के आंकड़े बताते हैं कि इस सेगमेंट में रिलायंस जियो का 93 फीसदी मार्केट शेयर है। जबकि, एयरटेल के पास महज 07 फीसदी। जाहिर है मोबाइल टेली डेंसिटी में पिछड़ने के बावजूद बिहार झारखंड 5G फिक्स वायरलेश एक्सेस सेगमेंट में दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई और मध्यप्रदेश समेत कई दूसरे टेलकम सर्किल से आगे है।

Share this:

Latest Updates