Dhanbad news: क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के लक्ष्यराज सिंह ने जिमखाना क्लब रांची में चल रहे झारखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंडर 12 ग्रुप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में लक्ष्यराज ने रांची के अभिगन पाठक को कड़े संघर्ष में 5-4 से पराजित किया। जबकि मेंस वर्ग के क्वार्टर फाइनल में धनबाद के रोहित लाला को हार का सामना करना पड़ा। रोहित को रांची के देव कुमार ने 4-1, 4- 0 से हराया।
झारखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट: धनबाद के लक्ष्य राज- अंडर 12 ग्रुप के फाइनल में

Share this:
Share this:


