Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

साइंस में अंकिता और कॉमर्स में रेशमी स्टेट टॉपर

साइंस में अंकिता और कॉमर्स में रेशमी स्टेट टॉपर

Share this:

जैक ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, साइंस में 79.26 और 91.2 प्रतिशत छात्र सफल

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने रांची स्थित जैक सभागार से की रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा

Ranchi News : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने रांची स्थित जैक सभागार से रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की। इस बार साइंस में 79.26 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 91.2 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए।

साइंस और कॉमर्स ; दोनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में चाईबासा के संत जेवियर गर्ल्स इंटर कॉलेज की रेशमी कुमारी ने राज्य में टॉप किया है।  रेशमी ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। उसे कुल 476 अंक मिले हैं। वहीं, धनबाद कोयलांचल ने भी राज्य में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। धनबाद के गोविन्दपुर राजकीय प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा अंकिता दत्ता ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे झारखंड में विज्ञान विषय में पहला स्थान प्राप्त किया है। अंकिता को कुल 477 अंक मिले हैं।

मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट जारी करने के बाद कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। पिछले साल साइंस में 72.79 प्रतिशत रिजल्ट रहा था, जो इस बार बढ़ कर 79.2 6 प्रतिशत हो गया। वहीं, कॉमर्स में पिछले साल 90.60 प्रतिशत रिजल्ट रहा था, जो इस बार बढ़ कर 91. 02 प्रतिशत हो गया है। इसके लिए विभाग के साथ-साथ छात्र और उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।

मंत्री ने कहा कि आज देश शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है। राज्य गठन के 25 साल हो गये, लेकिन जो शिक्षा व्यवस्था विरासत में मिली थी, वह अपेक्षाकृत कमजोर थी। लेकिन, अब समय आ गया है कि हम एक ऐसी सशक्त और समावेशी शिक्षा प्रणाली विकसित करें, जो राज्य के प्रत्येक छात्र तक पहुंचे। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि आनेवाले समय में झारखंड के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़े। राज्य में ही गुणवत्तापूर्ण, तकनीकी, व्यावसायिक और उच्च शिक्षा की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।

उल्लेखनीय है इस बार इंटर की परीक्षा में कुल तीन लाख 50 हजार छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। साइंस में लगभग 98 हजार और कॉमर्स में लगभग 21 हजार छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। वहीं, पिछली बार साइंस का रिजल्ट 71.70 प्रतिशत और कॉमर्स का रिजल्टर 90.60 प्रतिशत हुआ था।

एक सप्ताह बाद इंटरमीडिएट आर्टस का भी रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करना चाहती है रेशमी 

कॉमर्स स्ट्रीम में चाईबासा के संत जेवियर गर्ल्स इंटर कॉलेज की रेशमी कुमारी ने राज्य में टॉप किया है। रेशमी ने 95.2 प्रतशित अंक हासिल किये हैं। उनकी इस सफलता से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।

रेशमी के पिता राजेश प्रसाद कपड़े की दुकान चलाते हैं और उसी से पूरे परिवार का खर्च चलता है। रेशमी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। रेशमी का कहना है कि वह आगे चल कर बीबीए (बैचलर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) करना चाहती है, ताकि वह अपने करियर को और भी ऊंचाई पर ले जा सके। रेशमी के परिवार में एक बहन और दो भाई हैं। उसकी बहन बीसीए कर रही है, जबकि एक भाई मैट्रिक का छात्र है और छोटा भाई 10वीं में पढ़ाई कर रहा है। रेशमी की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में गर्व का माहौल है।

इंजीनियर बनना चाहती है धनबाद की अंकिता  

धनबाद के गोविन्दपुर राजकीय प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा अंकिता दत्ता ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे झारखंड में विज्ञान विषय में पहला स्थान प्राप्त किया है।

अंकिता एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत हैं और मां गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, अंकिता ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यह उपलब्धि हासिल की। अंकिता का सपना एक सफल इंजीनियर बनने का है। उसका कहना है कि वह अपने परिवार को एक बेहतर जीवन देना चाहती है। इस लक्ष्य को पाने के लिए उसने परीक्षा की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया का सही उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई में फोकस बनाये रखा।

वहीं, अपनी सफलता का श्रेय अंकिता ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उसने कहा, ‘मेरे शिक्षक हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाते रहे, जिससे मैं इस मुकाम तक पहुंच पायी। मेरे माता-पिता ने भी मुझे हमेशा प्रेरित किया।’

Share this:

Latest Updates