Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

तोरी की चटनी का जरूर करें सेवन, सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे!

तोरी की चटनी का जरूर करें सेवन, सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे!

Share this:

Tori ki chutney, Health tips : तोरी की सब्जी काफी पौष्टिक होती है, लेकिन इस सब्जी को खाना कोई भी पसंद नहीं करता है। हर घर में बच्चे तोरी की सब्जी खाने से आनाकानी करते हैं। जब घर में तोरी की सब्जी बन जाये, तो लोग इसे देख कर मुंह बनाते हैं। तोरी में फाइबर, प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन मौजूद होते हैं। इसके सेवन से सेहत को खूब लाभ मिलते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी तोरी की चटनी खायी है? यदि नहीं, तो आप इस चटनी को घर पर जरूर बनायें। आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी…

तोरी की चटनी के फायदे

तोरी विटामिन ए से भरपूर होती है। यह आंखों की रोशनी को लिए सबसे बढ़िया मानी जाती है। इसे आहार में जरूर शामिल करें। तोरी में फाइबर खूब होता है, जो पेट के स्वास्थ्य को बेहतर करता है। तोरी में उच्च फाइबर होता है। यह डायबिटीज के मरीज के लिए भी फायदेमंद है।

तोरी की चटनी बनाने के लिए जरूरी सामग्री

-02 तोरी (भुनी हुई)

– 03 से 04 लहसुन की कलियां

– नमक स्वादानुसार

– सरसों का तेल-आधा छोटा चम्मच

– इमली पल्प

– साबुत लाल मिर्च-एक

तोरी की चटनी बनाने की विधि

– सबसे पहले आप तोरी को पानी से अच्छी तरह साफ करके सुखा लें।

– अब तोरी को छिलके सहित आग पर भून लें।

– जब तोरी अच्छी तरह से भुन जाये, तो इसे ठंडा कर लें।

– अब जले हुए छिलके को हल्का साफ कर लें। फिर एक ब्लेंडर में एक साबुत लाल मिर्च, लहसुन की 02 से 03 कलियां, नमक, इमली का पल्प और पानी डाल कर चला दें।

– ब्लेंड होने के बाद इसे कटोरी में निकाल दें।

– अब इसमें सरसों का तेल और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला दें।

बस ! तैयार है चटपटी तोरी की चटनी।

Share this:

Latest Updates