Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

भारत और कनाडा की राजधानी में होगी उच्चायुक्तों की बहाली

भारत और कनाडा की राजधानी में होगी उच्चायुक्तों की बहाली

Share this:

  • प्रधानमंत्री मोदी और मार्क की द्विपक्षीय बैठक में सहमति

Kananaskis (Canada) News: भारत और कनाडा ने एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों की शीघ्र वापसी के साथ सम्बन्धों में स्थिरता बहाल करने के लिए सोची-समझी और रचनात्मक पहल करने पर सहमति जतायी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की अल्बर्टा प्रांत के कनानैस्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई द्विपक्षीय बैठक में रिश्तों में जमी बर्फ के पिघलने की शुरुआत हुई है।
भारत के विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से द्विपक्षीय बैठक की। यह दोनों नेताओं के बीच पहली आमने-सामने की बातचीत है। यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्नी के हालिया आम चुनाव के बाद पदभार संभालने के बाद हुई। इस बैठक ने भारत-कनाडा सम्बन्धों की स्थिति और आगे की दिशा पर स्पष्ट और दूरदर्शी चर्चा का अवसर प्रदान किया।
विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों नेताओं ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान, और सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को बनाये रखने की प्रतिबद्धता पर आधारित भारत-कनाडा सम्बन्धों के महत्त्व को दोहराया। उन्होंने परस्पर सम्मान, जन-जन के बीच मजबूत सम्बन्धों, और बढ़ती आर्थिक पूरकताओं पर आधारित एक रचनात्मक और संतुलित साझेदारी की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों की शीघ्र वापसी के साथ संबंधों में स्थिरता बहाल करने के लिए सोची-समझी और रचनात्मक पहल करने पर सहमति जतायी।
साथ ही, दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में विश्वास बहाली और सम्बन्धों में गति लाने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों तथा कार्य-स्तरीय संवादों को पुनः आरंभ करने के महत्त्व को रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, एलएनजी, खाद्य सुरक्षा, महत्त्वपूर्ण खनिज, उच्च शिक्षा, गतिशीलता और आपूर्ति श्रृंखला जैसी क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने एक स्वतंत्र और खुली इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने में साझा रुचि की पुष्टि की। नेताओं ने प्रारम्भिक प्रगति व्यापार समझौते (ईपीटीए) पर रुकी हुई वार्ताओं को पुनः शुरू करने के महत्व पर चर्चा की, ताकि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने अपने-अपने अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आगे बातचीत के निर्देश दिये।
दोनों नेताओं ने जी-7 शिखर सम्मेलन में हुई महत्वपूर्ण प्रगति और जलवायु कार्रवाई, समावेशी विकास, तथा सतत विकास जैसे वैश्विक प्राथमिकताओं पर मिल कर काम करने की साझा इच्छा को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी और मार्क कार्नी ने दोनों देशों के बीच गहरे जनसामान्य सम्बन्धों को रेखांकित किया और इसे दोनों देशों के हित में और बेहतर रूप में उपयोग करने की सहमति जतायी। साथ ही, सम्पर्क में बने रहने और शीघ्र ही दोबारा मिलने की इच्छा व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ”प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ शानदार बैठक हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए उन्हें और कनाडा सरकार को बधाई दी। भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में दृढ़ विश्वास से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्नी और मैं भारत-कनाडा मैत्री को गति देने के लिए मिल कर काम करने के लिए तत्पर हैं। व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, उर्वरक और अन्य क्षेत्र इस सम्बन्ध में अपार सम्भावनाएं प्रदान करते हैं।”
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कनाडा यात्रा सफल रही। उनका अगला पड़ाव क्रोएशिया है। प्रधानमंत्री मोदी कनाडा की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर यहां से क्रोएशिया के लिए रवाना हुए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा की बहुत ही उत्पादक यात्रा सम्पन्न की। जी-7 शिखर सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे वैश्विक संदर्भ में प्रमुख मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। कई नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय सम्बन्धों पर चर्चा की। उनका अगला पड़ाव- क्रोएशिया।”

Share this:

Latest Updates