Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

हिन्दी ओलंपियाड में राजकमल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिन्दी ओलंपियाड में राजकमल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share this:

सफलता के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक : सुमंत कुमार मिश्रा 

धनबाद : राज्य स्तरीय सिल्वर जोन हिन्दी ओलंपियाड में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनसार धनबाद के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर पदक जीते। वंदना सभा में विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने इन छात्रों को पदक पहना कर एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि सफलता के लिए नियमित प्रयास आवश्यक है ; जैसे इन छात्रों के लिए आप तालियां बजा रहे हैं, तो आप भी कुछ ऐसा करें, जिससे आपके लिए भी तालियां बजायी जा सकें। प्राचार्य श्री मिश्रा ने बच्चों का आत्मविश्वास जगाया एवं भविष्य में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। 
इस प्रतियोगिता में मयंक कुमार एवं आदर्श को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वहीं इन्हें गोल्ड मेडल भी मिला। काव्य कुश पुंज एवं राहुल कुमार को सिल्वर पदक मिले तथा युवराज, रितेश रंजन एवं दीपक कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुए। इन सभी पदक प्राप्तकर्ता छात्रों को प्राचार्य ने सम्मानित किया। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, राकेश कुमार मिश्रा एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates