Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

धर्मांतरण मामला : छांगुर के भतीजे के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

धर्मांतरण मामला : छांगुर के भतीजे के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

Share this:

Balrampur : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण का मास्टर माइंड और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के गिरोह के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रशासन ने छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
उपजिलाधिकारी सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि यह मकान गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा माफी में सरकारी नवीन परती भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था। शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में 300 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में बने एक कमरे, किचन और बरामदे वाले इस अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, लेखपाल शैलेन्द्र पाठक, रत्न भूषण सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर सटीक नाप-जोख कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा।
अतिक्रमण हटाने के लिए सबरोज को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन समय सीमा में उसकी ओर से कोई कार्रवाई न होने पर प्रशासन ने यह कदम उठाया। राजस्व विभाग की पैमाइश में यह पुष्टि हुई कि मकान का हिस्सा नवीन परती भूमि में आता है। कार्रवाई से पहले ही सबरोज की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी। इस कार्रवाई के बाद छांगुर गिरोह में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की संपत्तियों की गहन जांच करने जा रहा है। इससे पहले गिरोह की प्रमुख सहयोगी नसरीन की लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य की कोठी को भी ध्वस्त किया जा चुका है।
धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण या अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों पर भी शिकंजा कस सकता है।

Share this:

Latest Updates