Dhanbad news : धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी सुजल रक्षित एवं पीहू सिंह ने हजारीबाग में गत दिनों आयोजित तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज़ झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप कम ईस्ट जोन सेलेक्शन ट्राइल में पीहू सिंह और चाईबासा की समृद्धि की जोड़ी अंडर 19 गर्ल्स डबल्स में भी विजेता रही तथा सुजल रक्षित और जमशेदपुर के सूरज प्रताप सिंह के जोड़ी अंडर 19 बॉयज में उपविजेता रहा ।
एसोसिएशन के बैडमिंटन कोच संदीप दे ने बताया कि अकादमी के पीहू सिंह का चयन हजारीबाग इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप सेलेक्शन ट्राइल में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया ।जिसमें पीहू सिंह अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 से 7 सितंबर में होने वाली योनेक्स -सनराइज़ ईस्ट जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप जमशेदपुर , झारखंड में भाग लेंगे ।
धनबाद के दो खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पैट्रन कमांडेंट श्री दीपक सिंह,सचिव सम्राट चौधरी, सह सचिव विजय कुमार ,सीनियर उपाध्यक्ष एन.के.सिंह , राकेश तिवारी , सतीश कुमार ,उपाध्यक्ष संचमान तमंग ,राजेश झा , रियाज़ ख़ान , शान्तनु चौधरी , कोषाध्यक्ष दीपांकर बनर्जी , दिनेश मंडल , दीवेन तिवारी ,शिव शक्ति लाला ,मोहम्मद सोहराब, परिमल सिंह , धीरज सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में धनबाद के पीहू सिंह विजेता और सुजल रक्षित उपविजेता बने

Share this:
Share this:


