Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जियो ने बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के ग्राहकों को दी राहत

जियो ने बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के ग्राहकों को दी राहत

Share this:

Mumbai News : रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम और बाढ़ से प्रभावित अपने ग्राहकों के लिए विशेष राहत उपाय लागू कर रहा है।
यद्यपि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद जियो अधिकांश क्षेत्रों में आवश्यक कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है। कम्पनी का मानना है कि आपातकालीन सेवाओं, संचार और महत्त्वपूर्ण अपडेट तक पहुंच सुनिश्चित करने में विश्वसनीय नेटवर्क की अहम भूमिका होती है।

इसी उद्देश्य से जियो ने निम्नलिखित ग्राहक-केन्द्रित कदम उठाये हैं

प्रीपेड मोबाइल और जियोहोम ग्राहकों के लिए राहत

जिन ग्राहकों के प्लान इस सप्ताह समाप्त हो रहे हैं, उनकी वैधता स्वतः 3 दिनों के लिए बढ़ा दी जायेगी।

  • मोबाइल उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के असीमित वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा उपलब्ध रहेगा।
  • जियोहोम उपयोगकर्ताओं को भी उनके अंतिम वैध प्लान के 3 अतिरिक्त दिनों का लाभ मुफ्त में मिलेगा।

पोस्टपेड मोबाइल और जियोहोम ग्राहकों के लिए सुविधा

  • इन ग्राहकों को बिल भुगतान हेतु 03 दिनों की अतिरिक्त छूट अवधि दी जायेगी, ताकि उनकी सेवाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहें।
  • जियो की ऑन-ग्राउंड इंजीनियरिंग टीमें नेटवर्क की मजबूती बढ़ाने और मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए निरन्तर कार्यरत हैं।

“भारत के डिजिटल परिवर्तन में अग्रणी जियो, हर परिस्थिति में विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने और प्रभावित समुदायों का सहयोग करने के अपने संकल्प पर दृढ़ है। यह कदम “कनेक्टेड डिजिटल इंडिया” के विज़न के अनुरूप है।”

  • जियो प्रवक्ता

Share this:

Latest Updates