Jamshedpur News : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता आशुतोष राय ने दो दिनों में दो वारदातों को लेकर पुलिस की कड़ी आलोचना की है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में इस तरह की घटना हो गई और पुलिस अभी सिर्फ बयानबाजी ही कर रही है। सवाल यह है कि यह घटना घटी कैसे।
आशुतोष राय ने कहा कि सोनारी वाली घटना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है और दूसरे ही दिन, यानी गुरुवार को अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिये। एक सामान्य बुद्धि रखने वाला भी यह समझ लेगा कि पुलिस का इकबाल यहां पर ध्वस्त हो रहा है अन्यथा बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में ऐसी घटना होती नहीं।
उन्होंने कहा कि जिनसे यह लूटपाट हुई, वह तो एक बड़ी निजी कंपनी का कार्य देख रहे थे। एक दिन बैंक बंद रहने के बाद आज जब खुला तो कैशलोड ज्यादा था। जिनसे लूटपाट की गई, उनकी पहले से भी संभवतः रेकी की गई होगी। तभी तो उनसे आराम से लूट की घटना हो गई।
आशुतोष राय ने कहा कि यह कैसा संयोग है कि कल सोनारी में 12.59 बजे लूट की घटना हुई और आज भी 12.59 बजे ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। आखिर माजरा क्या है। क्या सोनारी वाले गैंग के लोगों ने ही इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को इस एंगिल से भी तफ्तीश करनी चाहिए।
सोनारी और बिष्टुपुर जैसे इलाके में लूट का मतलब पुलिस का इकबाल खत्म

Share this:
Share this:


