Ranchi News: नवरात्र को लेकर शहर के बाजार पूजन सामग्रियों से सज गये हैं। पूजा के लिए मिट्टी के कलश, नारियल, चुनरी, रोली, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, हुमाद, सुपारी, जौ, कपूर सहित पूजा में इस्तेमाल होनेवाली सभी सामग्री की लोग खरीदारी कर रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि इस दुर्गा उत्सव पर महंगाई के कारण लोगों के घर का बजट भले ही गड़बड़ा रहा है, लेकिन देवी की आराधना करने में भक्त कोई कमी नहीं करते दिख रहे हैं। श्रद्धालुओं के बजट के अनुसार पूजन सामग्री मौजूद हैं। नौ दिन के व्रत में अन्न से परहेज किया जाता है, इसलिए बाजार में कुट्टू, सिंघाड़ा और साबूदाना अन्य सामग्रियों के भी स्टॉक दुकानदारों ने कर रखे हैं।



