New Delhi News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से आज सम्मानित किया। जबकि, शाहरुख खान एवं विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर 12वीं फेल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का खिताब मिला है।
विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इन विजेताओं को सम्मानित किया गया। विगत एक अगस्त को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पुरस्कारों का एलान किया था। ये पुरस्कार साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिये जा रहे हैं।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है। अभिनेता मोहनलाल ने वर्ष 1978 से अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मोहनलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिनेमा उनके लिए उनकी आत्मा की धड़कन है। यह अवार्ड मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित है। यह सम्मान उनके लिए सिर्फ कोई सपना सच होने जैसा नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा बड़ा है। यह अहसास जादुई भरा और पवित्र है। उन्होंने कहा कि मलयालम फिल्म उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में वह इस राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होनेवाले सबसे कम उम्र के और राज्य के दूसरे व्यक्ति हो गये हैं। यह सम्मान सिर्फ़ उनका नहीं है, बल्कि यह पूरे मलयालम सिनेमा जगत का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि वह इस पुरस्कार को मलयालम उद्योग, विरासत, रचनात्मकता और लचीलेपन के प्रति एक सामूहिक सम्मान के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें केन्द्र से पहली बार यह समाचार मिला, तो वह न केवल इस सम्मान से, बल्कि मलयालम सिनेमाई परम्परा की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए चुने जाने के सौभाग्य से भी अभिभूत थे।
ये हुए पुरस्कृत
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड – मोहनलाल
बेस्ट हिन्दी फिल्म – कटहल – ए जैकफ्रुट मिस्ट्री
बेस्ट फीचर फिल्म – 12वीं फेल
बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस – रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट तेलुगु फिल्म – भगवंत केसरी
बेस्ट गुजराती फिल्म – वश
बेस्ट तमिल फिल्म – पार्किंग
बेस्ट मलयालम – उल्लोझुक्कू
बेस्ट डायरेक्शन – द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
बेस्ट कन्नड़ फिल्म – द रे आॅफ होप
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – शिल्पा राव (छलिया, जवान)
बेस्ट मेल सिंगर – प्रेमिस्थुन्ना (बेबी, तेलुगु)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – द केरल स्टोरी
बेस्ट कोरियोग्राफी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
बेस्ट मेकअप एंड कॉस्ट्यूम डिजाइनर – सैम बहादुर
स्पेशल मेंशन- एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर) – एम आर राधाकृष्णन
बेस्ट साउंड डिजाइन – एनिमल (हिंदी)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक – उत्पल दत्ता (असम)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन – हनु-मैन (तेलुगु)
बेस्ट लिरिक्स – बलगम ( द ग्रुप) – तेलुगु
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह : अभिनेता मोहनलाल दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

Share this:
Share this:


