Navi Mumbai News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। यह मुम्बई महानगरीय क्षेत्र का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा, जिससे मुम्बई के बढ़ते हवाई यातायात पर दबाव कम होने की उम्मीद है। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना में अडानी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है और महाराष्ट्र सरकार के सिडको की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हवाई अड्डे के पहले चरण की लागत लगभग 19,647 करोड़ रुपये है, जबकि पूरी परियोजना का बजट लगभग 01 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। नये हवाई अड्डे को 30 सितम्बर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से उड़ान लाइसेंस प्राप्त हुआ और दिसम्बर 2025 से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होंगी। घरेलू एयरलाइंस एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने घोषणा की है कि वे अपनी कुछ सेवाएं नये हवाई अड्डे पर स्थानांतरित करेंगी। एनएमआई कोड और विश्व स्तरीय सुविधा अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने हवाई अड्डे को एनएमआई कोड दिया है। 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस हवाई अड्डे का निर्माण 4 टर्मिनलों के साथ चरणों में किया जा रहा है। पूरी तरह से चालू होने के बाद, यह हब सालाना 09 करोड़ यात्रियों और 32.5 लाख टन कार्गो को सम्भालने में सक्षम होगा, जिससे यह एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक बन जायेगा। वर्तमान में, पहला टर्मिनल पूरा हो चुका है और इसकी क्षमता 02 करोड़ यात्रियों और 08 लाख टन कार्गो की है। इसके लिए एक अलग रनवे भी बनाया गया है। पूर्ण मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के साथ, यह भारत का पहला हवाई अड्डा होगा जो एक्सप्रेसवे, राजमार्ग, मेट्रो, उपनगरीय रेलवे और जल टैक्सियों जैसी परिवहन प्रणालियों से जुड़ा होगा। स्वचालित यात्री आवाजाही प्रणाली यात्रियों को सभी टर्मिनलों के बीच आसानी से आने-जाने की अनुमति देगी। यह एक ग्रीन हवाई अड्डा भी होगा, क्योंकि इसमें स्थायी विमानन ईंधन भंडारण सुविधाएं भी होंगी।
प्रधानमंत्री का दौरा और उद्घाटन कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 अक्टूबर को दोपहर 2.40 बजे नवी मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने कहा कि लगभग 02 घंटे हवाई अड्डे पर रहने के बाद, वह सबसे पहले टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे।



