Jameshpur News: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर शनिवार को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नंबर 20, मानगो की निवासी शाईना परवीन को व्हील चेयर दिया गया। शाईना ने इसके लिए विधायक सरयू राय का आभार जताया है। इस मौके पर सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, मंजू सिंह पवन सिंह, संतोष भगत, श्याम सिंह, हेमंत पाठक आदि मौजूद रहे।
शाईना को दिया गया व्हील चेयर

Share this:
Share this:


