Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

झारखंड सरकार जल्द नियुक्त करे झारखंड राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त : दीपेश निराला

झारखंड सरकार जल्द नियुक्त करे झारखंड राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त : दीपेश निराला

Share this:

दीपेश निराला ने झारखंड के विभिन्न जिलों से आये लोगों को दिया आरटीआई कानून का प्रशिक्षण

1000075814

हमर अधिकार मंच ने मनाया आरटीआई दिवस

Ranchi news: हमर अधिकार मंच के बैनर तले आरटीआई दिवस मनाते हुए 12 अक्तूबर को आरटीआई कानून को लागू हुए 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आरटीआई रिसोर्स पर्सन सह वकील दीपेश निराला ने झारखंड के विभिन्न जिलों से आये विभिन्न व्यक्तियों को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 कानून का प्रशिक्षण दिया। झारखंड में वर्ष 2022 के बाद से लेकर अब तक सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर चिन्ता व्यक्त की गयी, जबकि मार्च, 2025 में राज्य में नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त हो चुके हैं। इसके मद्देनजर उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग की, कि जल्द से जल्द झारखंड में सूचना आयुक्त की नियुक्ति की जाये। इस वर्कशॉप में मुख्य रूप से दीपेश निराला, उमाशंकर सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, राजकुमार, अपराजिता मिश्रा, ममता वर्मा, सुनीता मेहता, शिवानंद कांशी, राजेश कुमार, अजीत कुमार, राजीव राज, नवल किशोर लाल, चंद्रदेव कुमार गिरिडीह, पप्पू कुमार, हरेन्द्र बहादुर सिंह, वेद प्रकाश साव, चंदन कुमार सिंह, बृजेश मिश्रा, आशीष कुमार जायसवाल, हरीश नागपाल, राजू रंजन मिश्रा, रिंकू तमांग, परमजीत कौर, साक्षी गोस्वामी, पिया बर्मन, दिलीप कुमार, दलबीर सिंह, विनोद जैन बेगवानी, रवीन्द्र मेहता, नेहा सिंह, सज्जन कुमार सिन्हा, डॉक्टर प्रशांत कुमार सिंह, मारिया साहेब, खुशबू सिंह, गायत्री कुमारी, सना सानया, नम्रता सोनी, मुकेश त्रिपाठी, अरविंद कुमार तिवारी, कविता होरो, और संतोष मृदुला उपस्थित हुए। मंच संचालन संतोष मृदुला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दलबीर सिंह ने दिया।

Share this:

Latest Updates