Latehar News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), पलामू की टीम ने सोमवार को लातेहार में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने लातेहार प्रखंड स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) सह एमटीएस अजय भारती को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अजय भारती ने एक वादी से काम कराने के एवज में कथित रूप से 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी, पलामू कार्यालय को दी। शिकायत की जांच के बाद मामला सही पाया गया। इसके बाद सोमवार को एसीबी की टीम ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत जाल बिछाया और अजय भारती को घूस की पहले किस्त 05 हजार रुपये लेते मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को धर्मपुर स्थित उसके डेरा (आवास) लेकर गयी, जहां टीम ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान क्या कुछ बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। इसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ पलामू लेकर रवाना हो गयी, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जायेगी। इस कार्रवाई की खबर फैलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लातेहार में हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों में एसीबी की कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बीपीएम के खिलाफ पहले भी अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ चुकी थीं, लेकिन यह पहली बार है जब एसीबी ने सीधे कार्रवाई की है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
लातेहार में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बीपीएम अजय भारती 05 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Share this:
Share this:


