Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़, अपराधी को लगी गोली

कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़, अपराधी को लगी गोली

Share this:

Ranchi News: रांची के तुपुदाना ओपी स्थित बालसिरिंग के पास कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के साथ पुलिस की सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें एक अपराधी घायल हुआ है, जबकि मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ वाले स्थान से तीन हथियार बरामद किये हैं।
बताया जा रहा है कि रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में रहनेवाले अपराधी मोनू राय के घर पर फायरिंग करनेवाले अपराधियों के साथ रांची पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में रांची पुलिस की गोली से आफताब नाम का अपराधी घायल हुआ है, वहीं सोनू सहित एक अन्य अपराधी पकड़ा गया है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने ही सुजीत सिन्हा के इशारे पर डोरंडा में मोनू राय के घर के बाहर फायरिंग की थी।
इस सम्बन्ध में रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है, जबकि दो अन्य पकड़े गये हैं। मौके से पुलिस ने तीन पिस्टल भी बरामद किये हैं। मामले की जांच पड़ताल जारी है।
रांची एससपी राकेश रंजन को राजधानी में सुजीत सिन्हा गिरोह के कुछ अपराधियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा सहित कई थानों की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी। शहर में हर तरफ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक चेकिंग भी की जा रही थी। चेकिंग के दौरान ही एक बाइक सवार के पास से एक पिस्टल बरामद हुई।
पुलिस की टीम ने जब कड़ाई से बाइक सवार से पूछताछ की, तो पता चला कि वह सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात अपराधी सोनू है। पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि उसके कई अन्य साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास बैठ कर शराब पी रहे हैं।
सोनू से सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने एक टीम का गठन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। जैसे ही पुलिस की टीम अपराधियों के करीब पहुंची, अपराधियों नें फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई शुरू की। इसमें आफताब नाम के अपराधी को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया। फिलहाल, गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

एक और एनकाउंटर, कुख्यात प्रभात राम को लगी गोली

रांची में सोमवार को पुलिस और अपराधियों के बीच एक के बाद एक दो मुठभेड़ की घटनाएं सामने आयींं। दूसरी मुठभेड़ मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी प्रभात राम गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, उसके एक साथी संजय राम को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया।
घटना के बाद रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और एक बाइक भी बरामद की गयी है। घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है।
रंगदारी की सूचना के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस को इनपुट मिला था कि कुछ अपराधी ईंट भट्ठा और कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलने निकले हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी। इसी दौरान जब पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो अपराधियों ने पुलिस की जीप पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में प्रभात राम घायल हो गया।
पुलिस का कहना है कि प्रभात राम और उसका गिरोह खुद को उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़ा बता कर कारोबारियों से अवैध वसूली करता था। पैसे न देने पर धमकी भरे पत्र और फायरिंग के जरिये दहशत फैलाता था।

Share this:

Latest Updates