Latehar News : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी यानी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी संगठन से जुड़े तीन उग्रवादियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया। ये सभी बालूमाथ थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली कि रांची की ओर से एक काले रंग की कार में कुछ उग्रवादी हथियार लेकर मैक्लुस्कीगंज मार्ग से बालूमाथ की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर मुरपा पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान काले रंग की नेक्सॉन कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर झारखंड 01 जीई 1205 है, को रोका गया। कार में सवार तीन लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे टीएसपीसी संगठन और प्रताप गिरोह से जुड़े हैं। तलाशी में पुलिस को दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, कई जिन्दा कारतूस, मोबाइल फोन, राउटर, टीएसपीसी का पर्चा, कोयला व्यापारियों और ठेकेदारों से वसूली से जुड़ी डायरी और अन्य दस्तावेज मिले। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू, संतोष गंझू और अशोक गंझू उर्फ जईठा के रूप में हुई है। तीनों चतरा और लातेहार जिलों के रहनेवाले हैं। मुख्य आरोपी प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू पहले भी कई गम्भीर मामलों में जेल जा चुका है, जिसमें दिलशेर खान हत्या कांड भी शामिल है। उसके खिलाफ बालूमाथ और हेरहंज थानों में हत्या, हथियार अधिनियम और वसूली से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। इस अभियान में अपर पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा, मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग, सहायक उपनिरीक्षक गौतम कुमार और विकास कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हथियार के साथ 03 टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

Share this:
Share this:


