Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

दिसंबर में महर्षि पाणिनी उत्सव का होगा आयोजन

दिसंबर में महर्षि पाणिनी उत्सव का होगा आयोजन

Share this:

Jamshedpur। पाणिनी उत्सव समिति, जमशेदपुर के तत्वावधान में भारतीय ज्ञान परम्परा के श्लाका पुरुष महर्षि पाणिनी के जीवन चरित्र का उत्सव जमशेदपुर में आगामी दिसंबर माह में मनाने का निश्चय किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पीएम श्री उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी +2 विद्यालय में राजदेव सिन्हा की अध्यक्षता में नगर के सुधीजनों की बैठक आयोजित की गई।

इसमें विभिन्न विद्यालयों के निष्ठावान शिक्षकों के अतिरिक्त डॉ रागिनी भूषण भी उपस्थित रहीं।

समिति के सचिव चन्द्रदीप पाण्डेय ने बताया कि इस आयोजन में राँची, कोलकाता, देवघर तथा भागलपुर के विद्वान महर्षि पाणिनी के जीवन चरित्र, उनके योगदान तथा वर्तमान समय के विज्ञान एवं तकनीकी में पाणिनी की प्रासंगिकता की विशद विवेचना करेंगे।

समिति की अगली बैठक दो नवम्बर को पीएम श्री उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी +2 विद्यालय न्यू बाराद्वारी जमशेदपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जाएगी।

समिति भारतीय ज्ञान परंपरा में आस्था रखने वाले नगर के सभी ज्ञान पिपासुओं को आगामी बैठक में भाग लेने का आह्वान करती है।

कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए राजदेव सिन्हा से 9431340533, डॉ रागिनी भूषण से 6201100279 और चन्द्रदीप पाण्डेय से फोन नंबर 7004315935 पर संपर्क साधा जा सकता है।

Share this:

Latest Updates