Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 10:08 PM

अवैध खनन मामले में CM हेमंत सोरेन से कल ED करेगी पूछताछ, UPA की बैठक आज शाम को, इसके बाद…

अवैध खनन मामले में CM हेमंत सोरेन से कल ED करेगी पूछताछ, UPA की बैठक आज शाम को, इसके बाद…

Share this:

Jharkhand News, ED Summon CM Hemant Soren in Illegal Mining, Query Tomorrow at 11 AM, Meeting of UPA Today in Evening : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से 2 नवंबर को समन जारी किए जाने के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, बुधवार शाम को यूपीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री आवास में होने वाली बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक का आयोजन शाम 5 बजे से किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सरकार में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हो सकते हैं। संभव है कि बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल होंगे। यूपीए विधायक दल की बैठक में ईडी द्वारा जारी समन को लेकर सरकार की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। चुनाव आयोग के लिफाफे पर राज्यपाल के हालिया बयान पर भी चर्चा हो सकती है।

कल दिन में 11 बजे से CM से होगी पूछताछ

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है। मुख्यमंत्री को 3 नवंबर को दिन के साढ़े 11 बजे रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस में बुलाया गया है। इससे पहले खबरें आई थीं कि ईडी ने रांची स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा था। इसकी एक कॉपी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी भेजा गया था। तभी से ये खबरें थीं कि ईडी प्रदेश के किसी बड़े राजनीतिक शख्सियत को बुलाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से मिले कुछ अहम सुरागों के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तलब किया गया है।

Share this:

Latest Updates