Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 10:38 PM

National: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 

National: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, rojgar samachar, rojgar news, employment news : 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवम्बर को शाम 04 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नियुक्त व्यक्तियों को सम्बोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जायेगा।

केन्द्र, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में हो रहीं भर्तियां

इस पहल का समर्थन करने वाले केन्द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चुने गये नये कर्मचारी राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में सरकार में शामिल होंगे।

नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक आॅनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारम्भ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराये गये हैं।

Share this:

Latest Updates