Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 8:47 PM

डायमंड लीग भाला फेंक स्पर्द्धा आज से : नीरज और जेना उतरेंगे, पेरिस ओलंपिक की तैयारी का मिलेगा अवसर  

डायमंड लीग भाला फेंक स्पर्द्धा आज से : नीरज और जेना उतरेंगे, पेरिस ओलंपिक की तैयारी का मिलेगा अवसर  

Share this:

Diamond League javelin throw competition from today: Neeraj and Jena will compete, will get opportunity to prepare for Paris Olympics, Doha news  : भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और  किशोर जेना शुक्रवार से यहां शुरू हो रही डायमंडल लीग स्पर्धा से आगामी पेरिस ओलंपिक की तैयारियां शुरू करेंगे। डायमंडल लीग में विश्व चैम्पियन नीरज का मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और चेक गणराज्य के याकूब वालेश से होगा। वहीं भारत के ही किशोर जेना डायमंड लीग में पहली बार उतरेंगे। एशियाई खेलों में रजत विजेता जैना का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 87 . 54 मीटर है जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 . 94 मीटर है। डायमंडल लीग भाला फेंक में यूरोपीय चैम्पियन जर्मनी के जूलियन वेबर भी भाग लेंगे। इस स्पर्धा में  शीर्ष दस खिलाड़ी उतरेंगे। इस लीग का दूसरा चरण 19 मई को मोरक्को में शुरू होगा। चोपड़ा ने यहां साल 2023 में वालेश और पीटर्स को हराया था। चोपड़ा ने अपने एक बयान में कहा , सफलता टीमवर्क पर निर्भर करती है। मेरे कोच और फिजियो का सफलता में जबरदस्त योगदान है। कोच मेरी तकनीक की समीक्षा करते हैं और बताते हैं कि मेरे अनुकूल क्या होगा। वहीं टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता वालेश 2023 डायमंड लीग चैम्पियन है और यहीं पर 2022 में उन्होंने 90 . 88 मीटर का थ्रो फेंका था। चोपड़ा ने डायमंड लीग के तीन अलग अलग चरण जीते हैं और 2022 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। 

Share this:

Latest Updates