Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 6:27 PM

BIHAR: खगड़िया में लग्जरी गाड़ी में मिले 20 लाख कैश, यूपी के युवक अरेस्ट

Share this:

Bihar (बिहार) के खगड़िया जिले में excise and Commerce यानी उत्पाद और वाणिज्य कर विभाग की टीम ने नियमित जांच के दौरान 12 अप्रैल को एक लग्जरी गाड़ी से 20 लाख कैश बरामद किए। गाड़ी पर दो लोग सवार थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। दोनों यूपी के रहने वाले हैं। रुपये और हिरासत में लिए गए लोग मुफसिल थाने की पुलिस को सौंप दिए गए। यह बरामदगी एनएच-31 पर जुबली पेट्रोल पंप के नजदीक हुई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने  उत्पाद विभाग द्वारा एक लाल रंग की गाड़ी व दो युवकों को सौंपा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

1649783695

40 बंडल में 500 के नोट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्पाद व वाणिज्य कर विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में नकदी की बरामदगी हुई। हिरासत में लि गए युवक इलाहाबाद के सूरज श्रीवास्तव और इंदिरा नगर लखनऊ के अनुराग हैं। दोनों के पास से 40 बंडल में पांच-पांच सौ के नोट बरामद किए गए हैं। दंडाधिकारी के रूप में मौजूद सीओ अंबिका प्रसाद की देखरेख में गाड़ी से बैग निकाला गया। काले बैग के बारे में पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि औरंगाबाद में बिजली के काम का ठेका लेने वाली कंपनी में काम करते हैं। वे मुंगेर किसी को पैसा देने जा रहे थे। रास्ता भटक गए इसलिए मुंगेर के बदले खगड़िया की ओर आ गए।

Share this:

Latest Updates