Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 7:21 PM

जो मन सो उड़ाते रहिए अफवाह, सानिया से शमी की शादी की खबरें बकवास, जानिए किसने कहा…

जो मन सो उड़ाते रहिए अफवाह, सानिया से शमी की शादी की खबरें बकवास, जानिए किसने कहा…

Share this:

New Delhi news : आज हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जिसमें मीडिया और सोशल मीडिया में किस विषय की कौन सी खबर कैसे बेची जाए इस पर सबसे ध्यान दिया जाता है। अभी हाल में ही सोशल मीडिया पर यह खबरें चल रही हैं कि टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के साथ शादी करने वाली हैं। 

मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा दोनों हैं तलाकशुदा

बता दें कि मोहम्मद शमी तलाकशुदा हैं। ऐसे में इन खबरों के सामने आने के बाद लोग भी सकते में पड़ गए थे कि क्या सचमुच सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी एक-दूसरे से शादी रचाएंगे। हालांकि इन खबरों पर अब सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इन अटकलों को केवल अफवाह बताया है और कहा कि यह बातें बिल्कुल बकवास हैं और वह शमी से आजतक मिली भी नहीं हैं।

यह भी पढे : Bollywood : बस होने ही वाली है दबंग गर्ल सोनाक्षी की जहीर के साथ शादी, मगर परिवार की पीड़ा

सबसे बड़ी अफवाह 

बता दें कि सानिया मिर्जा के पिता से पहले खुद मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बड़ी अफवाह यह सुनी है कि वह और सानिया मिर्जा शादी करने वाले हैं। हालांकि इस मसले पर सानिया के पिता के रिएक्शन को देख अब यह साफ हो गया है कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं। 

सानिया की अल्लाह से प्रार्थना

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने करीब 5 महीने पहले अलग होने की घोषणा की थी। इसके अलावा सानिया ने इंटरनेशनल टेनिस से भी सन्यास ले लिया है। फिलहाल सानिया ईश्वर में अपना मन लगा रही हैं। हाल ही में वह हज यात्रा के लिए निकली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। सानिया मिर्जा ने अपने पोस्ट में लिखा था, “मेरे प्यारे दोस्तों, मैं एक नए अनुभव की तैयारी कर रही हूं। मैं आप सभी से अपनी सभी गलतियों की माफी मांगती हूं। मेरा दिल इस समय काफी इमोशनल है और कृतज्ञता से भरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि अल्लाह मेरी प्रार्थनाओं को स्वीकार करेंगे और मेरा मार्गदर्शन करेंगे।”

Share this:

Latest Updates