Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 15, 2025 🕒 3:16 PM

डीसीसीसी ग्रीन को दो विकेट से हराकर डीसीसीसी रेड बना चैंपियन

डीसीसीसी ग्रीन को दो विकेट से हराकर डीसीसीसी रेड बना चैंपियन

Share this:

शुभ पांडे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने जबकि एकलव्य सिंह बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Dhanbad news: सीसीडब्ल्यूओ मैदान में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की मेजबानी में आयोजित टूर्नामेंट में डीसीसीसी रेड ने ग्रीन को दो विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए शुभ पांडे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं सर्वाधिक विकेट लेने के लिए एकलव्य सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया।

रविवार को खेले गए फाइनल में डीसीसीसी ग्रीन ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए। प्रत्यूष ने 21,  रोनित मंडल ने 20, शुभ पांडे ने 24 एवं एकलव्य सिंह ने 20 रनों का योगदान किया। रेड की ओर से राजवीर सिंह , शिव मेहता एवं आयुष गुप्ता ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में रेड की टीम ने 8 विकेट पर 141 रन बनाकर खिताब जीत लिया ।विजेता टीम की ओर से युवराज विश्वकर्मा ने 37, आयुष गुप्ता  ने  21 एवं राजवीर सिंह डंग ने नाबाद  21 रन बनाया। पराजित टीम की ओर से एकलव्य सिंह एवं रॉनित मंडल ने दो-दो विकेट लिया। 

सत्येंद्र सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी 

IMG 20240707 163942

समापन समारोह में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि इस मैदान से अगर कोई खिलाड़ी आगे जाकर राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करें तो उन्हें काफी खुशी होगी। उन्होंने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि कैंप के बच्चे जिला स्तर पर बहुत अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कैंप को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कैंप के सचिव महादेव सिंह ने सत्येंद्र सिंह को फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पंकज पांडे ने समारोह का संचालन किया।

IMG 20240707 163130

Share this:

Latest Updates