Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 10:38 PM

देवोत्थान एकादशी व्रत आज, नहाय-खाय संपन्न, बुधवार को तुलसी पत्र से होगा पारण

देवोत्थान एकादशी व्रत आज, नहाय-खाय संपन्न, बुधवार को तुलसी पत्र से होगा पारण

Share this:

Sushil kumar pandey, Motihari news: देवोत्थान (श्रीहरि प्रबोधिनी) एकादशी व्रत मंगलवार को किया जाएगा। व्रतियों ने सोमवार को नहाय-खाय की प्रक्रिया पूरी की। व्रत का पारण बुधवार को प्रातःकाल 06:35 बजे के बाद तुलसी-पत्र से होगा। कार्तिक शुक्ल एकादशी देव प्रबोधिनी, देवोत्थान या देव उठनी एकादशी के रूप में मनाई जाती है।

पवित्र तिथि है एकादशी

एकादशी सदा ही पवित्र तिथि है, विशेषतः कार्तिक शुक्लपक्ष की एकादशी परम पुण्यमयी मानी गई है। इस दिन भगवान विष्णु चारमास शयन के पश्चात् जागते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने आषाढ़ शुक्लपक्ष एकादशी को शंखासुर नामक राक्षस को परास्त किया। उसकी थकान मिटाने के लिए वे क्षीरसागर में जाकर चार मास तक सोते रहे और कार्तिक शुक्ल एकादशी को जागे।

उपवास का है विशेष महत्व

उक्त जानकारी महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस दिन उपवास करने का विशेष महत्व है। रात्रि में विष्णु की सविधि पूजा करने के पश्चात् घंटा, शंख, नगाड़े आदि की मधुर ध्वनि के साथ नृत्य, गीत एवं कीर्तन करते हुए- उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुड़ध्वज। उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्य मंगलं कुरु। इस मंत्र का उच्चारण कर प्रभु से जागने की प्रार्थना करें।

सपरिवार करें प्रसाद ग्रहण

इसके बाद पुरुषसूक्त, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ कर भगवान की आरती कर सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें। जो मनुष्य कार्तिक शुक्लपक्ष की परम पुनीत देवप्रबोधिनी एकादशी का व्रत करता है वह उत्तम सुखों का उपभोग कर अन्त में मोक्ष को प्राप्त करता है।

शालिग्राम का किया जाता है पूजन

बताया कि देवोत्थान एकादशी की रात्रि में अथवा पूर्णिमा पर्यन्त तुलसी विवाह का उत्सव भी मनाया जाता है। इस दिन तुलसी जी और शालिग्राम जी का विवाह किया जाता है। तुलसी के वृक्ष को विविध प्रकार से सजाकर सुहागिन की भांति शृंगार कर शालिग्राम का पूजन किया जाता है तथा शालिग्राम को सिंहासन सहित हाथ में लेकर तुलसी की सात परिक्रमा करवाई जाती है। इस समय विवाह के मंगल गीत गाने का भी विधान है।

Share this:

Latest Updates