New Delhi news : प्रेम में अंधा होने के बाद आदमी कुछ भी कर गुजरता है, ऐसा सामान्य रूप से सुना जाता है। लेकिन, लेकिन प्रेम में कोई शादीशुदा औरत अपने पति के साथ ऐसा घिनौना कांड कर सकती है, इसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह ‘पति-पत्नी और वो’ का एक ऐसा उदाहरण है, जो व्यक्ति को ही नहीं, परिवार और समाज को भी कलंकित करता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रेम में पागल एक ऐसी औरत की, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का ब्रूटली मर्डर कर दिया। इतना ही नहीं डेड बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट से जमाकर बंद कर दिया। औरत का नाम मुस्कान और उसके पति का नाम सौरभ है। प्रेमी का नाम है साहिल शुक्ला। सौरभ की मां की सूचना पर पुलिस ने मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया।
लंदन से आया था पति
मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि औरत पति का मर्डर करने और उसकी डेड बॉडी के साथ इतना घिनौना व्यवहार करने के बाद अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए शिमला निकल गई। पति लंदन में रहता था और लंदन से वह भारत आया था। वह लंदन में सेल्स मैनेजर का काम करता था। उसकी एक बेटी भी है जिसका नाम पीहू है। आज से 3 दिन पहले 14 दिनों तक प्रेमी के साथ रहने के बाद जब औरत लौट कर घर आई, तब तक उसके पति की हत्या का का मामला सामने आ चुका था।
सीमेंटेड ड्रम को काटकर निकल गई डेड बॉडी
पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। घर के अंदर से ड्रम बरामद कर सीमेंट हटाने का प्रयास किया गया लेकिन, सफलता न मिलने पर ड्रम को ही पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। वहां ड्रम को बीच से काटकर डेड बॉडी के टुकड़े निकाले गए। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की अभी छानबीन कर रही है।
पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था सौरभ
बताया जाता है कि 2015 में सौरभ और मुस्कान की शादी हुई थी। सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान को इंद्रानगर के साहिल शुक्ला से प्यार हो गया था। सौरभ को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो विवाद होने लगा। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया था। 2023 में सौरभ लंदन के एक माल में सेल्स मैनजर की नौकरी करने लगा। 26 फरवरी को सौरभ लंदन से घर आया था। 28 फरवरी को पीहू का जन्मदिन मनाया। मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर चार मार्च को घर के अंदर सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े कर बाद ड्रम में डालकर ऊपर सीमेंट जमाकर बंद कर दिया था।



