Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 9:18 PM

भव्य महाकुंभ-दिव्य महाकुंभ का परिणाम जारी, अजमेर के विवेक व बंगाल की लावण्या को पहला स्थान

भव्य महाकुंभ-दिव्य महाकुंभ का परिणाम जारी, अजमेर के विवेक व बंगाल की लावण्या को पहला स्थान

Share this:

New Delhi news : शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा महाकुंभ मेला-2025 की थीम पर आधारित अखिल भारतीय चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के 68 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर राजस्थान के छात्र विवेक शर्मा और पीएम श्री केवी नंबर 1, बिन्नागुड़ी कैंट, पश्चिम बंगाल की छात्रा लावण्या ठाकुर ने क्रमश: ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता में पीएम श्री, एनवीएस, दौसा, राजस्थान के छात्र लक्षराज जोरवाज और भरत राम ग्लोबल स्कूल, गाजियाबाद, उप्र. की छात्रा मायरा गोडवाज दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अवनीश नंद, (पीएम श्री एनवीएस, बहुआर, सोनभद्र) और अनुष्का दास (केवीएस, बोलपुर, पश्चिम बंगाल) तीसरे स्थान पर रहे।

बयान में कहा गया है कि ड्राइंग और पेंटिंग दोनों श्रेणियों में विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र के लिए चुना गया। प्रत्येक श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये है, जबकि दूसरे और तीसरे पुरस्कार क्रमश: 10,000 रुपये और 7,000 रुपये हैं। दोनों श्रेणियों में प्रमाण पत्र और उपहार सहित दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने महाकुंभ मेला-2025 की थीम पर आधारित अखिल भारतीय चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता देश भर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता भव्य महाकुंभ, दिव्य महाकुंभ और ह्यएक भारत श्रेष्ठ भारतह्ण – इन तीन विषयों पर आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इस आयोजन के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों को समझने के लिए प्रोत्साहित करना था ताकि वे विविधता में एकता की भावना की सराहना कर सकें और उत्सव मना सकें।

Share this:

Latest Updates