Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

‘जाट’ की स्क्रीनिंग में धर्मेन्द्र ने किया भांगड़ा, बेटे की फिल्म पर जतायी खुशी

‘जाट’ की स्क्रीनिंग में धर्मेन्द्र ने किया भांगड़ा, बेटे की फिल्म पर जतायी खुशी

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट‘ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। इस खास मौके पर वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र भी मौजूद रहे। उन्होंने बेटे सनी देओल की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए भांगड़ा किया, जिसे देखकर हर कोई भावुक और हैरान रह गया। 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र का जुनून और उत्साह देखने लायक था। उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ खूब मस्ती की और माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया। फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र की एनर्जी और बेटे के लिए उनका प्यार सभी के दिलों को छू गया। सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र के इस प्यारे अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है।

‘जाट’ एक जबरदस्त मनोरंजक एक्शन फिल्म है, जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखती है। इसमें सनी देओल के धांसू डायलॉग्स, दमदार एक्शन सीन, रणदीप हुड्डा से जबरदस्त टकराव और ह्यछावाह्ण फेम विनीत कुमार की दमदार अदाकारी इसे एक पूरा मसाला पैकेज बनाती है। फिल्म में साउथ स्टाइल का एक्शन देखने को मिलता है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव साबित हो सकता है। स्क्रीनिंग के दौरान धर्मेंद्र की उपस्थिति सभी का ध्यान खींच गई। रेड कार्पेट पर पहुंचते ही उन्होंने फिल्म के संगीत पर खड़े होकर भांगड़ा किया, जिससे वहां मौजूद लोग झूम उठे। 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र के चेहरे की खुशी और ऊर्जा साफ झलक रही थी। वह बेटे सनी देओल की फिल्म को सपोर्ट करने पहुंचे थे, और उन्होंने पूरी महफिल में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए। स्क्रीनिंग में मौजूद दर्शकों ने धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस पर कहा, “उनका डांस 100 प्रतिशत आनंददायक था।”

धर्मेंद्र के उत्साह और ऊर्जा की हर कोई तारीफ कर रहा है। जिस जोश के साथ उन्होंने भांगड़ा किया, वह लोगों के दिल को छू गया। सोशल मीडिया पर भी लोग उन पर प्यार और सराहना की बरसात कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने हाल ही में 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ में दिल छू लेने वाला किरदार निभाया था, जिसमें उनकी सादगी और स्क्रीन प्रेजेंस को काफी सराहा गया। वहीं बात करें उनके बेटे सनी देओल की, तो ह्यगदर 2ह्ण की ऐतिहासिक सफलता के बाद उनकी डिमांड और कीमत दोनों में भारी इजाफा हुआ है। ‘जाट‘ के बाद अब सनी ‘बॉर्डर 2′ और ‘लाहौर 1947′ जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगे, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसा लग रहा है कि देओल परिवार एक बार फिर बॉलीवुड के स्वर्ण दौर की ओर लौट रहा है। एक तरफ अनुभवी धर्मेंद्र का प्यार और दूसरी तरफ सनी देओल का करियर नई ऊंचाइयों पर।

Share this:

Latest Updates