Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 6:39 PM

Dhanbad : झरिया सहित देश के 100 शहरों में कल एक साथ होगा मेगा जाब ड्राइव, आप भी आजमा सकते हैं अपनी किस्मत

Dhanbad : झरिया सहित देश के 100 शहरों में कल एक साथ होगा मेगा जाब ड्राइव, आप भी आजमा सकते हैं अपनी किस्मत

Share this:

एसोसिएशन आफ मुस्लिम प्रोफेशनल और सामाजिक संस्था यूथ कांसेप्ट की ओर से मेगा जाब ड्राइव का आयोजन 21 मई शनिवार को मिनी आइटीआइ भवन ऊपर कुल्ही झरिया में किया जाएगा।उक्त जानकारी गुरुवार को झरिया प्रेस क्लब सभागार में संस्था के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। एसोसिएशन आफ मुस्लिम प्रोफेशनल के धनबाद हेड सह बीआइटी सिंदरी के प्रोफेसर रिज़वान हसन ने कहा कि 21 मई को झरिया के साथ देश के 100 से अधिक जगह पर निश्शुल्क मेगा जाब ड्राइव कार्यक्रम होगा। विद्यार्थी कार्यक्रम में आकर नियोजन के लिए आनलाइन फार्म भर सकते हैं। कहा कि यह संस्था 2008 से समाज के उत्थान के लिए पूरे देश में कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य देश के लोगों को शिक्षा, रोजगार मुहैया करा उन्हें सशक्त करना है।

रांची जमशेदपुर और बोकारो में भी होगा आयोजन

झारखंड में रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद के झरिया में भी जाब ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। इस जाब ड्राइव में मैट्रिक से ग्रेजुएट तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। चयनित होने वालों को मौके पर ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। आन स्पाट जाब कंफरमेशन भी दिया जाएगा। मेगा ड्राइव में फाइनांस, बैंकिंग, टेलीकाम, इंडस्ट्रियल सेक्टर की मल्टी ब्रांडेड कंपनियों के लोग रहेंगे। रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। विद्यार्थियों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। मौके पर यूथ कांसेप्ट संस्था के अखलाक अहमद, खालिद हुसैन, नौजवान एकता फाउंडेशन के शाहनवाज खान, इरफान मल्लिक, बबलू आदि थे।

Share this:

Latest Updates