– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अभियान : गांवों में घर-घर योजनाएं पहुंचाना प्राथमिकता : हेमंत 

IMG 20221014 072130 1

Share this:

IMG 20221014 072116
कार्यक्रम के दौरान जनता से सीधा संवाद करते सीएम।

Ranchi Jharkhand news:  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार (Friday)  को झारखंड मंत्रालय स्थित सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिये  आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के तहत 5 जिलों  गुमला (Gumla) , गोड्डा (gudda), सरायकेला-खरसावां (saraikela kharsawan), गढ़वा तथा बोकारो (Garhwa and Bokaro) में लगे शिविरों में पहुंचे लाभुकों से सीधा संवाद किया। सीएम (chief minister) ने शिविर में पहुंचे लोगों से कहा कि हमारी सरकार सभी की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है। आप की योजना लेकर आपकी सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है। पदाधिकारी गांव-गांव (village to village) , घर-घर तक योजनाओं (scheme) को प्रतिबद्धता के साथ लेकर जा रहे हैं। आप सभी आम जनों से अनुरोध है कि शिविरों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और राज्य सरकार की भावी योजनाओं से जुड़ें।

इन लाभुकों ने मुख्यमंत्री से किया सीधा संवाद

IMG 20221014 072130
जनता से सीधा संवाद करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।

मुख्यमंत्री ने गुमला जिले (Gumla district) के लाभुक श्रीराम खड़िया से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि आज के शिविर में उनके साथ कितने लाभुक पहुंचे हैं? इस पर श्रीराम खड़िया (Shriram khadiya) ने कहा कि शिविर में बहुत सारे लोग पहुंचे हैं। गिनकर बता पाना कठिन कार्य है। मुख्यमंत्री (chief minister)  ने श्रीराम खड़िया को ‘जोहार’ कह कर सम्बोधित किया। 

काफी खुश दिखाई दिए श्रीराम खड़िया

IMG 20221014 072151
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लागू को से बात करके सीएम।

श्रीराम खड़िया काफी खुश दिखायी दिये, क्योंकि उन्हें राज्य सरकार की ओर से आज मनरेगा के तहत शुकर सेड का लाभ (benefit of sad) मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आज बहुत ही खुशी हो रही है कि राज्य सरकार (Jharkhand government) की भावी योजना से जुड़ने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से संवाद हो पा रहा है। गुमला जिले (Gumla district)  से ही एक अन्य लाभुक स्वाति कुमारी एवं उनकी मां श्रीमती करुणा देवी ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद (direct communication) किया। लाभुक स्वाति कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Kishori samriddhi Yojana) से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री (chief minister) ने स्वाति कुमारी से कहा कि अब आपकी पढ़ाई की चिंता सरकार करेगी। राज्य सरकार (state government) ने छात्रवृत्ति की राशि में तीन गुना वृद्धि की है। मुख्यमंत्री ने स्वाति कुमारी से कहा कि आपके पिताजी अगर दूसरे प्रदेश में काम करने गये हैं, तो उन्हें आप घर वापस बुला लीजिए।उनके लिए भी सरकार रोजगार सम्बन्धी कई योजनाएं बनायी है। इन योजनाओं से आपके पिताजी को जोड़ा जायेगा। करुणा देवी ने भी मुख्यमंत्री (chief minister) से संवाद कर अपनी बातें रखीं।

बोकारो यशोदा देवी ने सीएम से किया सीधा संवाद

बोकारो जिले के लाभुक यशोदा देवी (Yashoda Devi)  ने भी मुख्यमंत्री (chief minister) के साथ सीधा संवाद ( direct communication) किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को जोहार कहते हुए कहा कि उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ा गया है। वहीं, एक अन्य लाभुक सुप्रिया कुमारी ने मुख्यमंत्री (CM hemant Soren)  से संवाद करते हुए कहा कि मुझे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है। आगे चल कर मैं कुछ अच्छा करते हुए अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करना चाहती हूं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates