जेल में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार का कड़ा एक्शन
Ranchi News : जिला के बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद आठ जेलकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कराने के नाम पर पैसे उगाही करने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है। इस बार चर्चित अवधेश सिंह को भी जेल आईजी द्वारा निलम्बित किया गया है।
आठ पर कार्रवाई
जेल में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार का कड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। हजारीबाग जेल के आधा दर्जन कर्मियों को सस्पेंड करने और एक को जेल भेजने के बाद अब रांची जेल में भी बड़ी कार्रवाई की गयी है।
रांची के बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के 08 कर्मियों के खिलाफ जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की गयी है। जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने आनेवाले मुलाकातियों से पैसे लेने के आरोप में यह पूरी कार्रवाई की गयी। इस मामले में जेल अधीक्षक और सहायक जेलर को कारण बताओ नोटिस भी दी गयी है।
वहीं, चीफ हेड वार्डन अवधेश कुमार और रिजर्व हेड वार्डन विनोद कुमार (मॉनिटरिंग में लापरवाही के आरोप) में निलम्बित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है। जेल क्लर्क प्रमिला कुमारी (कैदियों की चिट्ठी दबाने और लापरवाही के आरोप), निरल टोप्पो (मुलाकातियों से गड़बड़ी के आरोप) में निलम्बित किया गया है। वहीं, संविदा पर कार्यरत दो पूर्व सैनिकों को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करायी गयी थी। जांच में जो लोग भी दोषी मिले हैं, सब पर कार्रवाई की गयी है।
क्या है मामला
बता दें कि जेल में मुलाकातियों से पैसे लेने के मामले के सामने आने के बाद हाइकोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया था, जिसके बाद तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी थी। जांच टीम ने अपनी पूरी रिपोर्ट आईजी को सौंपी। इसके बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। पूरी कार्रवाई में सबसे चर्चित नाम अवधेश सिंह का है, हेड वार्डन अवधेश सिंह रांची जेल का चर्चित नाम है। एक मामले में अवधेश सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भी जारी किया था।



