Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आतंकियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, चाहे वे कहीं भी हों: डॉ. जयशंकर

आतंकियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, चाहे वे कहीं भी हों: डॉ. जयशंकर

Share this:

New Delhi: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आतंकवाद के प्रति दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, चाहे वे कहीं भी हों। एक फ्रांसिसी समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘हमें परवाह नहीं है कि वे कहां हैं। अगर वे पाकिस्तान के भीतर हैं, तो हम वहां भी जायेंगे।’
फ्रांसिसी समाचार पत्र ‘ले फिगारो’ को दिये साक्षात्कार में जयशंकर ने कहा कि भारत के सैन्य अभियानों की प्रभावशीलता, विशेष रूप से ‘आॅपरेशन सिन्दूर’ की सफलता पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हुए नुकसान से प्रमाणित होती है। भारतीय विमानों को हुए नुकसान से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सफलता का असली माप दुश्मन की क्षमताओं का विनाश होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद को केवल भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय संघर्ष के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे एक वैश्विक मुद्दा माना जाना चाहिए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ चीन के घनिष्ठ सम्बन्धों के संदर्भ में कहा कि चीन आतंकवाद से निपटने में अस्पष्टता या दोहरे मापदंड लेकर नहीं चल सकता। आतंकवाद ऐसी समस्या है, जो सभी देशों को प्रभावित करती है। चीन और पाकिस्तान के बीच दशकों से घनिष्ठ सम्बन्ध रहे हैं, लेकिन आतंकवाद जैसे मुद्दे पर अस्पष्टता या दोहरे मापदंड नहीं चल सकते।

Share this:

Latest Updates