New Delhi News: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 5,755 हो गयी है।
मंत्रालय के अनुासर पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 391 मामले सामने आये हैं। केरल में सबसे अधिक कोरोना के मामले आये हैं। केरल में 24 घंटे में 127 मामले सामने आये हैं। यहां 1,806 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई है। ये चार मौतें केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हुई हैं। वहीं, अब तक 5,484 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ कर हुए 5,755, पिछले 24 घंटे में 04 की मौत

Share this:
Share this:


