– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अभिनेत्री कंगना रनौत अब बंगाली थिएटर के दिग्गज बिनोदिनी दासी के किरदार में नजर आएंगी

IMG 20221020 155801

Share this:

Bollywood entertainment news :  बॉलीवुड (Bollywood)  की हसीन अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्में काफी समय से बॉक्स ऑफिस (box office) पर हिट नहीं हो पा रही हैं। धाकड़ , तहलवी, पन्गा (dhaakad, tahalvi, panga) जैसी फिल्में (film) दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई हैं। लेकिन अब वह अपने फैंस को ज़्यादा निराश न करते हुए बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म में मशहूर बंगाली थिएटर (Bangali theatre) के कलाकार बिनोदिनी दासी (Binodini dasi) की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 

कोलकाता में हुआ था विनोदिनी का जन्म

बता दें कि बिनोदिनी (binodini dasi) का जन्म पश्चिम बंगाल अंतर्गत कोलकाता (Kolkata) में एक सेक्स वर्कर परिवार में हुआ था। भारतीय रंगमंच संस्कृति (Indian culture) के विकास में विनोदिनी की भूमिका महत्वपूर्ण स्थान रखती है। विनोदिनी ने अपने 12 साल के अपने छोटे से करियर के दौरान गिरीश चंद्र घोष के मार्गदर्शन में सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोतीबीबी और कपालकुंडला सहित 80 से अधिक भूमिकाएँ निभाई थीं। वह अपनी आत्मकथा (autobiography) लिखने वाली पहली दक्षिण एशियाई थिएटर अभिनेत्रियों में से एक थीं।

प्रदीप सरकार करेंगे फिल्म का निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार (director Pradeep Sarkar) करेंगे, जो विद्या बालन (actress Vidya Balan) के साथ “परिणीता”, रानी मुखर्जी (actress Rani Mukherjee) के साथ “मर्दानी” (mardani) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म को प्रकाश कपाड़िया (Prakash kapadiya) लिखेंगे जिनके नाम ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘पद्मावत’, ‘देवदास’ और ‘ब्लैक’ जैसी फिल्में भी हैं।

फिल्म में मौका पाकर बहुत उत्साहित हैं कंगना

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा, “मैं प्रदीप सरकार जी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। यह मौका पाकर बहुत खुश हूं। साथ ही, प्रकाश कपाड़िया जी के साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट होगा और मैं इन महान कलाकारों के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत ज़्यादा उत्साहित हूं। इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘इमरजेंसी’ (film emergency)एक और बायोपिक अगले साल रिलीज (release) होने जा रही है। जहाँ वे पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (former prime minister Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates