Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 17, 2025 🕒 4:23 PM

सगाई और प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन ने दी सुपारी, शादी से पहले हत्या की साजिश, 5 गिरफ्तार, दुल्हन फरार

सगाई और प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन ने दी सुपारी, शादी से पहले हत्या की साजिश, 5 गिरफ्तार, दुल्हन फरार

Share this:

Maharashtra news, Pune news : महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट हो चुका था..लेकिन दुल्हन मयूरी डांगड़े को दूल्हा सागर जयसिंह कदम पसंद नहीं आया।सगाई तोड़ने से बदनामी के डर से उसने अपने बॉयफ्रेंड संदीप गावड़े के साथ मिलकर सागर की हत्या के लिए 1.50 लाख रुपये की सुपारी दे दी। विगत 27 फरवरी को जब सागर अपने होटल से लौट रहा था, तब दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास कुछ हमलावरों ने उस पर डंडों से हमला किया। सागर किसी तरह बचकर पुलिस तक पहुंचा।पुलिस ने शूटर आदित्य शंकर दांगड़े, संदीप गावड़े, शिवाजी जरे, सूरज जाधव और इंद्रभान कोलपे को अरेस्ट किया है। मुख्य साजिशकर्ता मयूरी डांगड़े फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Share this:

Latest Updates