– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

AMERICA : रोड पर फिर दिखी दुनिया की सबसे लंबी कार ‘द अमेरिकन ड्रीम’, स्विमिंग पूल और गोल्फ कोर्स जैसी…

IMG 20220312 WA0040

Share this:

World (दुनिया) की सबसे लंबी कार को एक बार फिर से रिस्टोर कर दिया गया है। अब इसमें में बाथटब, टेलीविजन सेट्स, स्विमिंग पूल और गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं भी जोड़ दी गई हैं। Media reports के अनुसार, कार ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ‘द अमेरिकन ड्रीम’ नाम की इस कार की लंबाई 30.54 मीटर है। यह कार एक बार फिर दुनिया की नजरों के सामने रोड पर दिखी।

1986 में 60 फीट थी लंबाई

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया कि कार को सबसे पहले 1986 में कैलिफोर्निया के बरबैंक में कार कस्टमाइजर जे ओहरबर्ग द्वारा बनाया गया था। उस वक्त यह 60 फीट की थी, 26 पहियों पर चलती थी और इसके आगे व पीछे V8 इंजन की एक जोड़ी थी। कुछ बदलाव के बाद इसे बाद में बढ़ाकर 30.54 मीटर कर दिया गया। यह अब थोड़ी लंबी है । भारतीय बाजार के अनुसार चलें तो छह होंडा सिटी सेडान (प्रत्येक 15 फीट) ‘ द अमेरिकन ड्रीम ‘ के साथ-साथ खड़ी की जा सकती हैं और तब भी थोड़ी जगह शेष रह जाएगी।

इसमें बैठने पर होगा शाही एहसास

इसमें बैठकर किसी को भी शाही एहसास होगा। कार में एक डाइविंग बोर्ड, जकूज़ी, बाथटब, मिनी-गोल्फ कोर्स के साथ एक स्विमिंग पूल है, सांसें थाम देने वाला एक हेलीपैड भी है।

एक साथ बैठ सकते हैं 75 लोग

हेलीपैड की संरचना में नीचे स्टील ब्रैकेट वाले वाहन लगाए गए हैं और ये पांच हजार पाउंड तक वजन उठा सकते हैं। ‘ द अमेरिकन ड्रीम ‘ को दोबारा बहाल करने में शामिल माइकल मैनिंग ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को यह जानकारी दी। कार में रेफ्रिजरेटर, एक टेलीफोन और कई टेलीविजन सेट भी हैं । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, कार में 75 से अधिक लोग बैठ सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates