Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

धनबाद की अनीता मजुमदार ने पेरिस रनवे वॉक में दिया धाकड़ परफॉर्मेंस

धनबाद की अनीता मजुमदार ने पेरिस रनवे वॉक में दिया धाकड़ परफॉर्मेंस

Share this:

Dhanbad news: पेरिस के प्लाइस डी टोक्यो में पेरिस रनवे फैशन वीक में धनबाद की मॉडल और अभिनेत्री अनीता मजुमदार ने 19 मार्च को भाग लेकर सफलता व प्रतिष्ठा का एक और मुकाम हासिल किया। अनीता मजुमदार ने बताया पेरिस में हर साल दो बार आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मॉडल रैंप वॉक में परफॉर्म करने का  पिछले प्रदर्शन के आधार पर गौरवपूर्ण मौका मिला। बताई की इस इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन परफॉर्मेंस कर मुझे बहुत अच्छा लगा और जज, अतिथियों और दर्शकों से ढेर सारा प्रशंसा मिला इससे मुझे बहुत ज्यादा खुशी है। इसके पहले भी अनीता लक्मे फैशन वीक बॉम्बे टाइम्स दुबई में भी सेलिब्रिटी शोस्टॉपर में वॉक कर प्रशंसा हासिल कर चुकी है। अंतराष्ट्रीय कोरियन परफ्यूम ब्रांड को इंडोर्स कर चुकी है और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए बहुत ही प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के फैशन एंड लाइफ़स्टाइल अवॉर्ड से नवाज़ी गई है।अनीता मजुमदार वर्तमान में धनबाद म्युनिसिपालिटी कॉरपोरेशन की ब्रांड एंबेसडर भी है।अनीता मजूमदार की माता मोनूजा मजुमदार ने बताया कि अनीता बहुत ही मेहनत से अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देकर पूरे इंडिया और खासकर अपने शहर धनबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन कर रही है इसमें  शुभचिंतकों और सारे धनबाद के लोगों का आशीर्वाद है।

Share this:

Latest Updates