Chandigarh News: पंजाब पुलिस ने कनाडा व पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से छह पिस्तौल व कारतूस बरामद बरामद किये हैं।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अमृतसर के थाना तरसिक्का के डेयरीवाल निवासी अमरबीर सिंह उर्फ अमर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 06 पिस्तौल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 जिंदा कारतूस और 09 मिमी के 20 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।
प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार तस्कर हाल ही में कनाडा से लौटा था और पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था। इस सम्बन्ध में पुलिस की तरफ से एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पूरे सीमा पार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है। इस केस में अब तक कुल 09 पिस्तौल, 101 जिंदा कारतूस (.30 बोर), 20 जिंदा कारतूस (9 मिमी) बरामद किये जा चुके हैं।
कनाडा से लौटा हथियार तस्कर पकड़ा गया, छह पिस्तौल व कारतूस बरामद

Share this:
Share this:


