Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

लोगों से पूछा उनकी समस्याओं के बारे में, समाधान का दिया आश्वासन

लोगों से पूछा उनकी समस्याओं के बारे में, समाधान का दिया आश्वासन

Share this:

सरयू राय के निर्देश पर कदमा में डोर-टू-डोर घूमे भाजपा-जदयू कार्यकर्ता

1000076063

अलग-अलग इलाकों में समस्या समाधान हेतु कमेटी गठन पर गंभीर विमर्श

Jamshedpur news। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने कदमा के उलियान स्थित विभिन्न इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं जानीं।

1000076062

भाजपा-जदयू के लोगों ने स्थानीय निवासियों से मिल कर न सिर्फ उनकी समस्याएं सुनीं बल्कि उन्हें एक रजिस्टर में नोट भी किया और जो समस्या जिस विभाग से जुड़ी थीं, उनके अधिकारियों से बात करना भी तय किया। हर समस्या के समाधान का प्रयास भी प्रारंभ कर दिया गया है।

इस डोर-टू-डोर कैंपेन में सबसे ज्य़ादा समस्या साफ-सफाई को लेकर सामने आई। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि उनके इलाके में साफ-सपाई की स्थिति काफी खराब है। लोगों ने गंदगी के ढेर भी दिखाए।

स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाइट की समस्या के बारे में भी खुल कर बात कही। उन लोगों का कहना था कि अनेक स्थानों पर अभी भी अंधेरा है। इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई। स्थानीय लोगों ने पुरानी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर नई स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी रखी। उन्हें इस संबंध में आश्वस्त किया गया है।

भाजपा और जदयू के साथियों ने आपस में विचार-विमर्श किया कि समस्या के समाधान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाए और कमेटी ही अपने-अपने क्षेत्रों में समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी।
दोनों पार्टियों के लोगों ने कदमा क्षेत्र के नीमतल्ला पथ, मधुसूदन पथ, बनियापाड़ा क्षेत्र, उलियान हरि मंदिर लाइन, धोबी लाइन, उलियान मन रोड, उलियान टैंक रोड, नर्मदा पथ, नजरुल पथ, बंधु पथ आदि का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुन कर नोट भी किया।

इस भ्रमण कार्यक्रम में राकेश सिंह, नीरज सिंह, राजेश सिंह, टीटू दास, भीम सिंह, संजीव आचार्या, राणा प्रताप सिंह, धरन सिंह, केपी सिंह, उमेश ठाकुर, अजीत सिंह, डिपल विस्वास, रंजन भगत, राजन नायक, संजीत सिंह, रविशंकर सिंह, रंजीत आइच, महादेव बसाख, रमेश राय, सुभाष सिंह, संजीत सिंह, संदीप कुमार, विश्वजीत सिंह, रामजतन प्रसाद, अजीम सिंह, लाली दीक्षित, सुनील कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, रिंकू सिंह, प्रेम प्रसन्न कुमार, जीतेंद्र सिंह, आनंद राव, सुनीश पांडेय, अखिलेश शर्मा, ललन राय, दीपक दुबे, बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates