Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 10:10 AM

Dharm adhyatm जगन्नाथ मंदिर पुरी में नहीं मिलेगा ऐसे कपड़ों में प्रवेश, लागू होगा ड्रेस कोड

Dharm adhyatm जगन्नाथ मंदिर पुरी में नहीं मिलेगा ऐसे कपड़ों में प्रवेश, लागू होगा ड्रेस कोड

Share this:

Jagannath temple Puri, new dress code, Puri news, Odisha news, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious : ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। मंदिर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा अपडेट है। जगन्नाथ पुरी मंदिर प्रबंधन के सभी श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। बिना ड्रेस कोड के मंदिर में प्रवेश वर्जित होगा। नया ड्रेस कोर्ड एक जनवरी 2024 से लागू होगा। 

इन कपड़ों के पहनने पर लगेगा प्रतिबंध 

मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय के बाद एक जनवरी से मंदिर में छोटे कपड़े, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस जैसे कपड़ों को बैन कर दिया जाएगा। श्रद्धालु इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वैसे मंदिर में कैसे कपड़े पहनकर प्रवेश करने की इजाजत होगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। फिलहाल मंदिर प्रबंधन इस मसले पर चर्चा कर रहा है। संभवत बहुत जल्द ही मंदिर प्रबंधन ड्रेस कोड की घोषणा कर देगा।  

मंदिर प्रबंधन के प्रमुख ने कही यह बात 

पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के चीफ रंजन कुमार दास के अनुसार मंदिर में कुछ श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने आते हैं। इसे देखते हुए मंदिर की नीति सब-कमेटी की बैठक में इस बारे में फैसला किया है। इसके बाद अब उन्हीं लोगों को मंदिर में दर्शन करने की इजाजत होगी जो नियम के मुताबिक पूरे कपड़े पहनकर आएंगे। रंजन कुमार दास ने कहा कि मंदिर में भगवान का वास है। इसलिए यहां पूरे कपड़े पहन कर ही आना होगा। यह आस्था का स्थल है, मनोरंजन का नहीं। मंदिर आने वाले कुछ लोग इस तरह के कपड़े पहनकर आते हैं, जैसे वो किसी पार्क या समुद्र किनारे घूमने फिरने जा रहे हों। ऐसा सरासर गलत है। इससे दूसरे श्रद्धालुओं  की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

Share this:

Latest Updates