Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 8:47 PM

Kolkata : … तो लीजिए पूजा का भरपूर आनंद, बैंकाक के लिए कोलकाता से एक और उड़ान

Kolkata : … तो लीजिए पूजा का भरपूर आनंद, बैंकाक के लिए कोलकाता से एक और उड़ान

Share this:

Kolkata news, West Bengal news, Kolkata to Bangkok tour, Kolkata to Bangkok flight: इस दुर्गा पूजा पर लीजिए एयर इंडिया के साथ कोलकाता से बैंकाक तक की उड़ान का आनंद। एयर इंडिया 23 अक्टूबर से सीधी उड़ान संचालित करने जा रही है। दुर्गापूजा के मौके पर यात्रियों को यह एयरलाइंस की ओर से उपहार है। यह सप्ताह में छह दिन सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होगी। 

जानिए समय-सारिणी

उड़ान संख्या एआई-322 कोलकाता से रात 10 बजे रवाना होगी और तड़के 2.05 बजे बैंकॉक पहुंचेगी। वापसी उड़ान एआई-321 बैंकॉक से सुबह 3.05 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 4.10 बजे कोलकाता में उतरेगी। यह उड़ान एक नैरो-बॉडी एयरबस विमान के साथ संचालित की जाएगी और इसमें दो-श्रेणी कॉन्फ़िगरेशन के साथ बिजनेस और इकोनॉमी क्लास में सीटें उपलब्ध रहेंगी।

थाईलैंड, लाओस और कंबोडिया के10 लोकप्रिय गंतव्यों को जोड़ेगी यह सेवा

बैंकॉक के लिए सीधी सेवा एयर इंडिया के यात्रियों को बैंकॉक एयरवेज के नेटवर्क पर थाईलैंड, लाओस और कंबोडिया के 10 लोकप्रिय गंतव्यों के लिए बैंकॉक के माध्यम से सुविधाजनक कनेक्शन लेने का अवसर प्रदान करेगी। इससे निर्बाध इन स्थानों पर कनेक्शन के साथ एक इंटरलाइन साझेदारी होगी। एयर इंडिया वर्तमान में बैंकॉक के लिए प्रति सप्ताह कुल 14 उड़ानें संचालित करती है, जिसमें दिल्ली और मुंबई से गंतव्य को जोड़ने वाली दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates