Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:28 PM

Kolkata : क्रिकेटर सौरभ गांगुली की जमीन पर दखल करने की कोशिश, सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, मेन गेट भी तोड़ा, थाने पहुंचा मामला

Kolkata : क्रिकेटर सौरभ गांगुली की जमीन पर दखल करने की कोशिश, सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, मेन गेट भी तोड़ा, थाने पहुंचा मामला

Share this:

Kolkata news, West Bengal news, cricketer Sourav Ganguly,Attempt to capture Sourav Ganguly’s land : प्रस‌िद्ध क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुुुली के बाटानगर स्थित एक जमीन पर दखल करने की कोश‌िश का आरोप स्थानीय असामाजिक तत्वों पर लगा है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को सौरव गांगुली की जमीन पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की गई। इस दौरान उनके भूखंड पर लगा बाउंड्री का गेट भी तोड़ दिया गया। गेट तोड़ने के बाद असामाजिक तत्व सौरव गांगुली के भूखंड में प्रवेश कर गए और अंदर में भी खूब उत्पात मचाया। इस बाबत महेशतल्ला थाने की पुलिस ने बताया कि क्रिकेटर सौरव गांगुली के कार्यालय की ओर से मामले को लेकर थाने में सूचना दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक सौरव गांगुली की ओर से कोड़ी सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Share this:

Latest Updates