National news, Kolkata news, West Bengal news, Kolkata rasgulla, Initiative of Indian Postal Department : यदि आप विदेश में हैं और आपको कोलकाता के रसगुल्ले का स्वाद लेने के लिए दिल मचल रहा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। अब आपको विदेश में भी घर बैठे कोलकाता के रसगुल्ले मिल जाएंगे। रसगुल्ला को विदेश तक तक पहुंचाने की पहल भारतीय डाक विभाग ने की है। इस बाबत भारतीय डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्कल के एक अधिकारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्कल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं निजी संस्थाओं की ओर से दी जाने वाली दरों की तुलना में काफी सस्ती होंगी।
अन्य राज्यों के लोग दूसरी मिठाइयों को भी भेज सकेंगे
उन्होंने कहा कि कुछ निजी कूरियर सेवा कंपनियां पहले से ही डिब्बा बंद मिठाइयों की खेप विदेश भेजने के लिए सर्विसिंग की पेशकश कर रही हैं। इनमें उनकी ओर से ली जाने वाली दरें डाक विभाग की तुलना में काफी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि विभाग इस परियोजना को ‘रसगुल्लों’ के साथ जोड़कर खासा लोकप्रिय बनाने में जुटा है। इस पसंदीदा बंगाली मिठाई को मिली वैश्विक प्रशंसा को देखते हुए भारत के किसी भी राज्य से दूसरी लोकप्रिय मिठाइयां भी अपने प्रियजनों को भेज सकता है। अधिकारी ने बताया कि यहां तक कि घर की बनी मिठाइयां, जो त्योहारी सीजन के दौरान काफी आम हैं, उन्हें भी इस खास सेवा के जरिए विदेश भेजा जा सकता है। वैसे इसके लिए एक शर्त यह रखी गई है कि भेजने वाले को इसकी पैकेजिंग की व्यवस्था करनी होगी।