Odisha news, Odisha update : एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के आनलाइन पोंजी घोटाला मामले में फिल्म अभिनेता गोविंदा से ओडिशा क्राइमब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पूछताछ करेगी। सोलर टेक्नोलाजी अलायंस (एसटीए) कंपनी पर लोगों को चूना लगाने का आरोप लगा है। अब तक की जांच में पता चला है कि कंपनी ने आरबीआइ के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। यहां तक कि यह भी पाया गया कि कंपनी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से धोखाधड़ी कर रही थी। इस मामले में भुवनेश्वर की ईओडब्ल्यू में भी बहुत सारी शिकायतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद ही इस मामले की जांच शुरू की गई है।
सोलर टेक्नोलाजी अलायंस के ब्रांड एंबेसडर हैं गोविंदा
दरअसल, गोविंदा सोलर टेक्नोलाजी अलायंस के ब्रांड एंबेसडर हैं जानकारी के मुताबिक सौर प्रौद्योगिकी अलायंस को 2021 में शुरू किया गया था। कुछ महीने पहले गोवा में कंपनी का एक इवेंट हुआ था, इसमें अभिनेता गोविंदा शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लोगों को एसटीए में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इस कंपनी में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। ऐसे में ईओडब्ल्यू गोविंदा को समन कर भुवनेश्वर बुला सकती है या फिर मुंबई जाकर भी उनसे पूछताछ कर सकती है।
क्या है पोंजी स्कीम
पोंजी स्कीम एक निवेश योजना है, जिसमें आपरेटर या आपरेटिंग कंपनी निवेशकों को कम समय में अधिक रिटर्न का दावा करती है। अन्य पारंपरिक निवेश विकल्पों की तुलना में कम समय में उच्च दर की पेशकश के कारण निवेशक इन योजनाओं की ओर आकर्षित होते हैं।