होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सीबीआई छापेमारी के बाद फिर संदीप घोष से पूछताछ, तीन और लोग हुए हाजिर

cbi5

Share this:

Kolkata News: यहां आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सोमवार को फिर से सीबीआई कार्यालय में हाजिरी दी। उन्होंने कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस दौरान सीबीआई अधिकारी भी वहां पहुंचे। यह लगातार दसवां दिन है, जब संदीप सीबीआई कार्यालय में हाजिर हुए।

इसके साथ ही, आरजी कर अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख देवाशीष सोम और पूर्व सुपरिंटेंडेंट संजय बशिष्ठ ने भी सोमवार को निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय में हाजिरी दी। केन्द्रीय एजेंसी ने रविवार को उनके घरों की तलाशी ली थी और सोमवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

पूर्व सुपरिंटेंडेंट के घर की लम्बे समय तक तलाशी ली गयी

संदीप घोष से सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के मामले में शुक्रवार से लगातार पूछताछ की है। उन्हें हर दिन सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने के लिए कहा गया और रात में वह घर लौट जाते हैं। उन्होंने इस दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। शनिवार तक नियमित हाजिरी देने के बाद संदीप रविवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स नहीं पहुंचे। रविवार सुबह ही सीबीआई उनके बेलघाटा स्थित घर पहुंची और कुछ समय तक दरवाजा खटखटाने के बाद संदीप ने दरवाजा खोला। इसके बाद उनके घर की लम्बे समय तक तलाशी ली गयी।

आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में भी संदीप का नाम सामने आया है, जिसके तहत रविवार को सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारा। सोमवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उनकी हाजिरी बलात्कार और हत्या के मामले में थी, जबकि देवाशीष और संजय वित्तीय अनियमितताओं के मामले में हाजिर हुए।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक रविवार को जिनके घरों की तलाशी ली गयी, उन सभी को धीरे-धीरे सीबीआई कार्यालय में हाजिर होने के लिए बुलाया गया है। सोमवार को फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख सप्तर्षि चट्टोपाध्याय भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दस्तावेजों की जांच के लिए मुझे बुलाया गया है, लेकिन फिलहाल इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा। पहले मैं बात कर आऊं, फिर इस पर टिप्पणी करूंगा।”

वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पूर्व अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट पहुंचा था कलकत्ता हाई कोर्ट का

आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के कई आरोपों को लेकर पूर्व अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में शनिवार को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की और रविवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार सुबह करीब 6:45 बजे सीबीआई की एक टीम संदीप के घर पहुंची और आठ बजे के आसपास उन्हें अंदर प्रवेश मिला। रात को सीबीआई टीम बेलघाटा स्थित उनके घर से बाहर निकली।

फोरेंसिक प्रमुख देवाशीष के केस्टोपुर स्थित घर पर भी रविवार सुबह सीबीआई पहुंची और वहां कुछ घंटों तक तलाशी ली। देवाशीष का नाम भी वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में शामिल है।

इसके अलावा, एंटाली स्थित पूर्व सुपरिंटेंडेंट संजय के घर पर भी रविवार को सीबीआई ने छापा मारा। दोपहर में उन्हें एक अन्य घर में ले जाया गया, जहां तलाशी जारी रही।

Share this:




Related Updates


Latest Updates