Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:28 PM

Triple suicide : पति -पत्नी और बेटी ने क्यों की खुदकुशी, सवाल का जवाब ढूंढने में पुलिस के छूट रहे पसीने, अटकलों का बाजार गर्म

Triple suicide : पति -पत्नी और बेटी ने क्यों की खुदकुशी, सवाल का जवाब ढूंढने में पुलिस के छूट रहे पसीने, अटकलों का बाजार गर्म

Share this:

Kolkata, West Bangal latest crime news : कोलकाता महानगर में एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा खुदकुशी की घटना इन दिनों सुर्खियों में है। 51 वर्षीय व्यवसायी विजय चटर्जी, उनकी पत्नी 46 वर्षीय रानी चटर्जी और उनकी 21 वर्षीय बेटी ऑइंद्रीला चटर्जी का शव पिछले दिनों गार्डन रीच के ब्रह्म समाज लेन स्थित एक फ्लैट में लटकता मिला था। बहरहाल, पुलिस इस हत्याकांड को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पसीने छूट रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि फ्लैट से कोई सुसाईड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। बहरहाल, इस हत्यकांड को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस सनसनीखेज मामले में क्या कुछ चल रहा है, आइये आप भी जाने…

रविवार की है घटना, पडोसियों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

दरअसल, रविवार की दोपहर रिजेंट पार्क के स्कूल रोड स्थित एक बिल्डिंग के दूसरे तल्ले के फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दरवाजा खटखटाया, कोई उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उनके आंख फटे के फटे के रह गए। तीनों के शव अगल-बगल में ही झूल रहे थे। वहां कोई सुसाइड नोट भी नहीं था, जिससे घटना की जानकारी मिल सके। हालांकि, अलमीरा खंगालने पर तीनों के आधार कार्ड मिले, जिससे उनकी पहचान हो सकी। विजय व्यवसाई थे, जबकि उनकी पत्नी गृहिणी और बेटी लॉ की थर्ड सेमेस्टर की छात्रा थी।

जांच की सुई आर्थिक तंगी पर अटकी

बहरहाल, पुलिस की जांच में जो बातें सामने आई है, उसके अनुसार यह परिवार उस फ्लैट में पिछले छह महीनों से किराए पर रह रहा था। विजय का बड़ाबाजार इलाके में व्यवसाय था। व्यवसाय में नुकसान के कारण वह इन दिनों आर्थिक कठिनाइयों से ढूंढ रहा था। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की यह भी वजह हो सकती है। बहरहाल, जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती, यह कहना कि यह हत्या है अथवा आत्महत्या…, कहना मुश्किल होगा।

Share this:

Latest Updates