National News Update, Odisha, Sambalpur, Curfew After Violence : हिंसा नाश और परेशानी का सबब है। इसमें शामिल किसी भी असामाजिक तत्व को बचना नहीं चाहिए। खबर मिल रही है कि ओडिशा के संबलपुर में शुक्रवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान ताजा हिंसा के बाद शनिवार को संबलपुर में अगली सूचना तक कर्फ्यू लगा दिया गया। शहर की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलने के बाद संबलपुर उपजिलाधिकारी ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144(1) के तहत कर्फ्यू घोषित कर दिया है। नगर थाना, धानुपाली थाना, खेतराजपुर थाना, ऐंथापाली थाना, बरेईपाली थाना एवं संबलपुर के सदर थाना क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या समूह को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश
आपात स्थिति में लोगों को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त, जिला मुख्यालय अस्पताल में चिकित्सा आपात स्थिति के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गई है और नागरिक इस हेल्पलाइन नंबर 7655800760 पर संपर्क कर सकते हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कई दुकानों में लगाई आग
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को ताजा हिंसा में कई दुकानों में आग लगा दी गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया गया है कि ओडिशा सरकार ने शाम को मार्च से पहले शहर में लगभग 1,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था और समारोह का मुख्य आकर्षण ‘महाआरती’ कार्यक्रम भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
शोभायात्रा में 35 जत्थों ने लिया हिस्सा
हनुमान जयंती मनाने वाले कुल 35 जत्थों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया, जो शाम को ब्रुक्सपाल हनुमान मंदिर से शुरू होकर संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। संबलपुर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को बाइक रैली के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच सड़कों पर संघर्ष शुरू हो गया।